सामग्री पर जाएँ

जून

विक्षनरी से

संज्ञा

पु.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

जून ^२ † संज्ञा पुं॰ [सं॰ धुवन् = सूर्य अथवा देश॰] समय । काल । बेस्रा ।

जून ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ जूर्ण (= पुराना)] पुराना । उ॰— का छाति लाभ जून धनु तोरे । देखा राम नये के भोरे । —तुलसी (शब्द॰) ।

जून ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ (जूर्ण=एक तृण)] तृण । घास । तिनका ।

जून ^५ संज्ञा पुं॰ [अं॰] अँगरेजी वर्ष का छठा महीना जो जेठ के लगभग पड़ता है ।

जून ^६ संज्ञा पुं॰ [सं॰ यवन ?] एक जाति जो सिंधु और सतलज के बीच के प्रदेशों में रहती है और गाय बैल, ऊँट आदि पालती है ।

यह भी देखिए