जेंटू संज्ञा पुं॰ [?] १. हिंदु । २. हिंदुओं की भाषा । विशेष— पहले पहल पुर्तगालियों ने भारत के मूर्तिपूजकों के लिये इस शब्द का प्रयोग किया था । बाद ईस्ट इंड़िया कंपनी के समय अँगरेज लोग उक्त अर्थ में इस शब्द का प्रयोग करने लगे ।