जेब
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जेब ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] पहनने के कपड़ों (कोट, कुरते, कमीज, अंगे आदि) में बगल या सामने की ओर लगी वह छोटी थैली या चकती जिसमें रुमाल, कागज आदि चीजे रखते है । खीसा । खरीता । पाकेट । क्रि॰ प्र॰— कतरना । —काटना । यौ॰— जेबकट । जेबखर्च । जेबघड़ी । मुहा॰— जेब कतरना = जेब काटकर रुपए पैसे का अपहरण । जेब खाली होना = पास में पैसा न होना । जेब भरी होना = पास में काफी रुपया होना ।
जेब ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ जेब] शोभा । सौंदर्य । फबन । मुहा॰— जेब तन बदलना = पहनना । धारण करना । जेब देना = शोभित होना । यौ॰— जेबदाद = तर्जदार । अच्छा । सुंदर ।