सामग्री पर जाएँ

जेली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जेली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ जेरी] घास या भूसा इकट्ठा करने का औजार । पाँचा ।

जेली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] एक प्रकार की विदेशी मिठाई या गाढी़ मीठी चटनी जो फलों आदि द्वारा चीनीं के साथ उबालकर बनाई जाती है । इसे गाढ़ा या कड़ा कर देते हैं ।