सामग्री पर जाएँ

जैतून

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

जैतून संज्ञा पुं॰ [अ॰] एक सदाबहार पेड़ । विशेष— यह अरब शाम आदि से लेकर युरोप के दक्षिणी भागों तक सर्वत्र होता है । इसकी ऊचाँई अधिक से अधिक ४० फुट तक होती है । इसका आकार ऊपर गोलाई लिए होता है ।