जौहरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]जौहरी संज्ञा पुं॰ [फा॰]
१. हीरा, लाल आदि बहुमूल्य पत्थर बेचने— वाला । रत्नविक्रेता ।
२. रत्न परखनेवाला । जवाहिरात की पहचान रखनेवाला । पारखी । परखैया । जँचवैया ।
३. किसी वस्तु के गुण दोष की पहचान रखनेवाला ।
४. गुण का आदर करनेवाला । गुणग्राहक । कदरदान ।