ज्ञाति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ज्ञाति संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक ही गोत्र या वंश का मनुष्य । गोती । भाई । बंधु । बांधव । सपिंड समानोदक आदि । उ॰—ते मोहि मिले ज्ञात घर अपने में बूझी तब जात । हँसि हँसि दौरि मिले अंकम भरि हम तुम एकै ज्ञाति ।—सूर (शब्द॰) । (ख) अहिर जाति ओछी मति कीन्ही । अपनी ज्ञाति प्रकट करि दीन्ही ।—सूर (शब्द॰) ।