सामग्री पर जाएँ

ज्ञानद्ग्धदेह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ज्ञानद्ग्धदेह संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह जो चतुर्थ आश्रम में हो । संन्यासी । विशेष—स्तुतियों में लिखा है कि संन्यासी जीवित अवस्था ही में देह अर्थात् सुख दुःख आदि को ज्ञान द्वारा दग्ध कर डालता है अतः मृत्यु हो जाने पर उसके दाह कर्म की आवश्यकता नहीं । उसके शरीर को एक गड्ढा खोदकर प्रणव मंत्र के उच्चारण के साथ गाड़ देना चाहिए ।