ज्योतिष्मान्

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ज्योतिष्मान् ^१ वि॰ [सं॰ ज्योतिष्मत्] प्रकाशयुक्त । ज्योतिर्मय ।

ज्योतिष्मान् ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्य ।

२. प्लक्ष द्वीप के एक पर्वत का नाम ।

३. ब्रह्मा का तृतीय पाद या चरण (को॰) ।

४. प्रलयकाल में उदित होनेवाले सात सूर्यों में सै एक (को॰) ।