झँवाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झँवाना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ झाँवाँ]

१. झाँवे के रंग का हो जाना । कुछ काला पड़ जाना । जैसे, धूप में रहने के कारण चेहरा झँवा जाना ।

२. अग्नि का मंद हो जाना । आग का कुछ ठंढा हो जाना ।

३. किसी चीज का कम हो जाना । घट जाना ।

४. कुम्हलाना । मुरझाना ।

५. झाँवे से रगड़ा जाना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

झँवाना ^२ क्रि॰ स॰

१. झाँवे के रंग का कर देना । कुछ काला कर देना । जैसे,—धूप ने उनका चेहरा झँवा दिया ।

२. अग्नि को मंद करना । आग ठंढी करना ।

३. किसी चीज को कम करना । उ॰—ज्ञान को अभिमान किए मोको हरि पठ्यो । मेरोई भजन मा थापि माया सुख झँवायो ।—सूर (शब्द॰) ।

४. कुम्हला देना । मुरझा देना ।

५. झाँवे से रगड़ना ।

६. झाँवे से रगड़वाना ।