सामग्री पर जाएँ

झड़प

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

झड़प ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. दो जीवों की परस्पर मुठभेड़ । लड़ाई ।

२. क्रोध । गुस्सा ।

३. आवेश । जोश ।

४. आग की लौ । लपट ।

झड़प ^२ क्रि॰ वि॰ [देशी झड़प्पा या अनु॰]दे॰ 'झड़ाका' ।