झपना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झपना ^१पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] झपने या मुदनेवाली वस्तु । पलक । उ॰—अगमपुरी की सँकरी गलियाँ अड़बड़ हैं चलना । ठोकर लगी गुर ज्ञान शब्द की उघर गए झपना ।—कबीर॰ श॰ भा॰ १, पृ॰ ६७ ।

झपना ^२ क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. (पलकों का ) गिरना । (पलकों का) बंद होना ।

२. (आँखे) झपकना या बंद होना । झुकना ।

३. लज्जित होना । झेंपना । झिपना ।