झमेला

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. अव्यवस्था, बेतरतीबी, गड़बड़ी

उदाहरण

  1. इसने ही सारा झमेला शुरू किया था।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

झमेला संज्ञा पुं॰ [अनु॰ झाँव झाँव]

१. बखेड़ा । झंझट । झगड़ा । टंटा ।

२. लोगों का झुंड । भीड़ भाड़ । उ॰—शत्रुन के झमेला बीर पाय शस्त्र ठेला प्रान त्यागि अलबेला तन लहै काम चेला सो ।—गोपाल (शब्द॰) ।