झंप संज्ञा पुं॰ [सं॰ झम्य] १. उछाल । फलाँग । कुदान । मुहा॰—झंप देना = कूदना । उ॰—करि अपनों कुल नास बनहि सो अगिन झंप दै आई ।—सूर (शब्द॰) । पु †२. हाथियों और घोड़ों आदि के गले का एक आभूषण । गलझंप ।