झलक

विक्षनरी से

झलक का अर्थ होता है किसी वस्तु का हल्का सा दिखाई पड़ना। इसे अंग्रेज़ी में Glimpse या Glance के हिन्दी अनुवाद के रूप में देखा जा सकता है।

उदाहरण

मूल

  • झलक संस्कृत मूल का शब्द है।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

झलक संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ झल्लिका ( =चमक)]

१. चमक । दमक । प्रकाश । प्रभा । द्युति । आभा । उ॰—मनि खंभन प्रतिबिंब झलक छबि छलकि रहै भारी आँगनै ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. आकृति का आभास । प्रतिबिंब । जैसे,—वे खाली एक झलक दिखलाकर चले गए । उ॰—मकराकृत कुंडल की झलकैं इतहूँ भूज मूल में छाप परी री ।—पद्माकर (शब्द॰) ।