झलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झलना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ झलझल (= हिलना) से अनु॰]

१. किसी चीज को हिलाकर किसी दूसरे चाज पर हवा लगाना या पहुँचाना । जैसे,—(क) जरा उन्हें पंखा झल दो । (ख) वे मक्खियाँ झल रहे हैं ।

२. हवा करने के लिये कोई चीज हिलाना । जैसे, पंखा झलना । संयो॰ क्रि॰—देना । †

३. ढकेलना । ठेलना । धक्का देकर आगे बढ़ाना ।

झलना ^२ क्रि॰ अ॰

१. किसी चीज के अगले भाग का इधर उधर हिलाना । उ॰—फूलि रहे, झूलि रहे, फैलि रहे, फबि रहे, झंपि रहे, झलि रहे, झुकि रहे झूमि पहे ।—पद्माकर (शब्द॰) †

२. शेखी बघारना । डींग हाँकना ।

झलना ^३ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ झालना का अक॰ रूअ]

१. दे॰ 'झालना' ।

२. दे॰ 'झेलना' ।