झल्लिका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झल्लिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. देह पोंछने का कपड़ा । अँगोछा ।

२. शरीर का वह मैल जो उबटन आदि लगाने, किसी चीज से मलने या पोछने से निकले ।

३. दीप्ति । प्रकाश ।

४. सूर्य की किरणों का तेज ।