झल्ली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झल्ली ^१ † वि॰ [हिं॰ झलना] बातूनिया । गप्पी । बकवादी ।

झल्ली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] हुड़ुक की तरह का एक बाजा जिसपर चमड़ा मढ़ा होता है ।

झल्ली ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झल्ला] बड़ी टोकरी । झाबा । उ॰— अहीर झल्ली ढोकर जो कुछ ला पाता, उसी में गुजारा चल रहा था ।—अभिशप्त, पृ॰ १३ ।