सामग्री पर जाएँ

झाँकी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

झाँकी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झाँकना]

१. दर्शन । अवलोकन । झाँकने या देखने की क्रिया या भाव । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—मिलना ।—लेना ।—होना ।

२. दृश्य । वह जो कुछ देखा जाय । उ॰—काँटे समेटती, फूल छींटती झाँकी ।—साकेत, पृ॰ २१० । क्रि॰ प्र॰—देखना ।

३. वह जिसमें से झाँका जाय । झरोखा ।