झाट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. कुंज । निकुंज । २. झाड़ी । ३. ब्रण का प्रक्षालन । घाव को धोना ।
झाट ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] शस्त्रों का प्रहार । उ॰—पड़ झाट थाट छल राज पाट, दिल्लीस जले दल बले दाट ।—रा॰ रू॰, पृ॰ ७४ ।