झाटल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झाटल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार का लोध्र । गोलीढ । घंटा— पटलि ।

२. मोरवा नामक वृक्ष । विशेष—यह सफेद और काला होने के कारण दो प्रकार का होता है । आक की भाँति इसमें से भी दूध निकलता है । इसके पत्ते बड़े होते हैं और फल घंटियों की भाँति लटकते हैं ।

झाटल पु † ^२ वि॰ [?] आहत । त्रस्त । उ॰—झटक झाटल छोड़ल ठाम । कएल महातरु तर बिसराम ।—विद्यापति, पृ॰ ३०३ ।