झिरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झिरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झरना]

१. छोटा छेद जिससे कोई द्रव पदार्थ धीरे धीर बह जाय । दरज । शिगाफ ।

२. वह गड्ढा जिसमें पानी झिर झिरकर इकट्ठा हो ।

३. कुएँ के बगल में से निकला हुआ छोटा सोता ।

४. तुषार । पाला ।

५. वह फसल जिसे पाला मार गया हो ।

झिरी ^२ संज्ञा [सं॰] झींगुर । झिल्ली [को॰] ।