झुनझुना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

झुनझुना संज्ञा पुं॰ [हिं॰ झुन झुन से अनु॰] [स्त्री॰ अल्पा॰ झुनझुनी] बच्चों के खेलने का एक प्रकार का खिलौना जो धातु, काठ, ताड़ के पत्तों या कागज आदि सें बनाया जाता है । घुनघुना । उ॰— कबहुँक ले झुनझुना बजावति मीठी बतियनै बोलै ।— भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ४६७ । विशेष— यह कई आकार और प्रकार का होता है, पर साधारणता इसमें पकड़ने के लिये एक ड़ंड़ी होती है जिसके एक या दोनों सिरों पर पोला गोल लट्टू होता है । इसी लट्टू में कंकड़ या किसी चीज के छोटे छोटे दाने भरे होते हैं जिनके कारण उसे हिलाने या बजाने से झुन झुन शब्द होता है ।