सामग्री पर जाएँ

झूमरा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

झूमरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ झूमर] एक प्रकार का ताल जो चौदह मात्राओं का होता है । इसमें तीन आघात और एक बिराम होता है । + ॰ धि धिं तिरकिट, धिं धिं धा धा, तित्ता तिरकिट, धिं धिं धा धा ।

झूमरा पु ^२ वि॰ [हिं॰ झूमना] झूमनेवाला । उ॰— बहुरि अनेक अगाध दजु सरवर । रस झूमरे, घूमरे तरवर ।— नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ २८५ ।