टँकाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]टँकाना क्रि॰ स॰ [टाँकना का प्रे॰ रूप]
१. टाँकों से जोड़वाना या सिलवाना । जैसे, जूता टँकाना ।
२. सिलाकर लगवाना । जैसे, बटन टँकाना ।
३. (सिल, जाँता, चक्की आदि) खुरदुरा करना । कुटाना ।
४. लिखवाना । टँकवाना ।
टँकाना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ टङ्क ( = सिक्का)] सिक्कों का परखवाना सिक्कों की जाँच कराना ।