सामग्री पर जाएँ

टकोरना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टकोरना क्रि॰ स॰ [हिं॰ टकोर से नामिक धातु]

१. ठोकर लगाना । हलका आघात पहुँचाना । ठेस या थपड़ मारना ।

२. डंके आदि पर चोटे लगाना । बजाना ।

३. दवा भरी हुई किसी गरम पोटली को किसी अंग पर रह रहकर छुलाना । सेंकना । सेंक करना ।