टंकक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ टङ्कक] १. चाँदी का सिक्का या रुपया । २. टाँकी । छेनी (को॰) ।
टंकक ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टंकण] टंकण यंत्र पर टंकण कार्य करनेवाला व्यक्ति । (अं॰ टाइपिस्ट) ।