टङ्कण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]टंकण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ टङ्कण]
१. सुहागा ।
२. धातु की चीज में टाँका मारकार जोड़ लगाने का कार्य ।
३. घोड़े की एक जाति ।
४. एक देश जिसका नाम जो बृहत्संहिता में कोंकण आदि के साथ आया है ।
टंकण ^२ संज्ञा पुं॰ [अनुध्व॰] टाइपराइटर पर टंकित करने का कार्य । टाइप करना । उ॰—छपाई और टंकण की कठिनाइयाँ कैसे दूर हों ।—भा॰ शिक्षा, पृ॰ ५९ ।