टण्टा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]टंटा संज्ञा पुं॰ [सं॰ तण्डा ( = आक्रमण) अथवा अनु॰ टनटन]
१. उपद्रव । हलचल । दंगा । फसाद । क्रि॰ प्र॰—मचाना । मुहा॰—टंटा खड़ा करना = उपद्रव करना । झगड़ा मचाना ।
२. तकरार । लड़ाई । कलह । यौ॰—झगड़ा टंटा ।
३. आडंबर । प्रपंच । बखेड़ा । खटराग । लंबी चौड़ी प्रक्रिया । जैसे,—इस दवा के बनाने में तो बड़ा टंटा है ।