सामग्री पर जाएँ

टपाटप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टपाटप क्रि॰ वि॰ [अनु॰ टपटप]

१. लगातार टपटप शब्द के साथ (गिरना) । बराबर बूँद बूँद करके (गिरना) । जैसे,—छाते पर से टपाटप पानी गिर रहा ।

२. झट पट । जल्दी जल्दी । एक एक करके शीघ्रता से । जैसे,—बिल्ली चूहों को टपाटप ले रही है ।