सामग्री पर जाएँ

टर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टर संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. कर्कश शब्द । कर्कश वाक्य । कर्णकटु वाक्य । अप्रिय शब्द । कडुई बोली । यौ॰—टरटर । मुहा॰—टरटर करना = (१) ढिठाई से बोलते जाना । प्रतिवाद में बार बार कुछ कहते जाना । जाबनदराजी करना । जैसे,—टर टर करता जायगा, न मानेगा । (२) वकवाद करना । टर टर लगाना = व्यर्थ बकवाद करना । झूठमूठ बक बक करना । इतना और इस प्रकार बोलना जो अच्छा न लगे ।

२. मेढ़क की बोली । यौ॰—टर टर ।

३. घमंड से भरी बात । अविनीत वचन और चेष्टा । ऐंठ ।