सामग्री पर जाएँ

टरगी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टरगी संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की घास जो चारे के काम में आती है । इसे भैंस बड़े चाव से खाती है । विशेष—यह सुखाकर बारह तेरह बरस तक रखी जा सकती है और घोड़ों के लिये अत्यंत पुष्ट और लाभदायक होती है । हिंदुस्तान में वह घास हिसार, मांटगोमरी (पंजाब) आदि स्थानों में होती है, पर विलायती के ऐसी सुगंधित नहीं होती । इसे पलका या पलवन भी कहते हैं ।