सामग्री पर जाएँ

टर्रा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टर्रा वि॰ [अनु॰ टर टर ]

१. टर्रानेवाला । ऐंठकर बात करने— वाला । अविनीत और कठोर स्वर से उत्तर देनेवाला । घमंड के साथ चिढ़ चिढ़करे बोलनेवाला । सीधे न बोलनेवाला ।

२. धृष्ट । कटुवादी ।

टर्रा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठड़ा ( = खड़ा)]

१. इतना कड़ा बटा हुआ मोटा सूत जो हाथ में लेने से कुछ तना रहे । मोटा सूत ।

२. बड़ी अधपकी इँट ।

३. महुवे की निकृष्ट कड़ी शराब । फूल का उलटा ।

४. अँगिया का बंद । तनी ।

५. एक प्रकार का भद्दा जूता ।

६. भद्दा और बेडौल मोती ।