टस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]टस संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]
१. किसी भारी चीज के खिसकने का शब्द । टसकने का शब्द । मुहा॰—टस से मस न होना= (१) किसी भारी चीज का जरा सी भी जगह न छोड़ना । कुछ भी न खिसकना । (२) किसी कड़ी वस्तु का (पकाने या पलाने आदि से) जरा सी भी न गलना ।
३. कहने सुनने का कुछ भी प्रभाव न पड़ना । किसी के अनुकूल कुछ भी प्रवृत्त न होना ।
४. कपड़े आदि फटने का शब्द । मसकने का शब्द ।