टाकरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टाकरी लिपि संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ठाकुरी, ठक्कुरी ?] एक प्रकार की लिपि जो शरदा लिपि का घसीट रूप है । विशेष—इस लिपि में इ, ई, उ, ए, ग, घ, च, ञ, ड़, ढ, त, थ, द, ध, प, भ, म, य, र, ल, और ह वर्ण वर्तमान शारदा लिपि से मिलते जुलते हैं । शेष वर्ण भिन्न हैं, जिसका कारण संभवत: शीघ्रता से लिखाना और चलतू कलम है । इसमें 'ख' के स्थान पर 'ष' लिखा जाता है ।