टापर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टापर † ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. ओढ़ने का मोटा कपड़ा । चद्दर ।

२. घोड़ों को शीत से बचाने के लिये ओढ़ाने का मोटा वस्त्र । तप्पड़ । जीन के नीचे का मोटा कपड़ा । उ॰—(क) जिणि दीहे पालउ पड़इ, टापर तुरी सहाइ ।—ढोला॰, दू॰ २७९ । (ख) घाली टापर बाग मुखि, झेक्यउ राजदुआरि । करहइ किया टहूकड़ा निद्रा जागी नारि ।—ठोला॰, दू॰ ३४५ ।

३. तिरपाल ।

४. झोपड़ा ।

टापर ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टाप] छोटी मोटी सवारी । टट्टू आदि की सवारी ।