टार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. घोड़ा ।

२. गाँड़ू । लौंडा । लंग ।

३. स्त्री पुरुष का संयोग करानेवाला व्यक्ति । कुटना । दलाल । भँडुआ ।

टार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अट्टाल, हिं॰ टाल] ढेर । राशि । टाल ।

टार ^४ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार हैल जिसमें लगी हुई चोंगी से बीज गिरता रहता है ।