सामग्री पर जाएँ

टारपीडो

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टारपीडो कैचर संज्ञा पुं॰ [अनु॰] तेज चलनेवाला एक शक्तिशाली रणपोत या जंगी जहाज जो टारपीडो बोट के प्रयत्न को विफल करने और उसे नष्ट करने के काम में लाया जाता है ।

टारपीडो बोट संज्ञा पुं॰ [अं॰] तेज चलनेवाली एक छोटी स्टीम बोट जो युद्ध के समय शत्रु के जहाज को नष्ट करने के लिये उसपर टारपीडो या विस्फोटक वज्र चलाती है । नाशक जहाज ।