टाली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टाली संज्ञा स्त्री॰ [देश॰]

१. गाय बैल आदि के गले में बाँधने कि घंटी ।

२. जवान गाय या बछिया जो तीन वर्ष से कम की हो और बहुत चंचल हो । उ॰—पाई पाई है भैया कुंज वृंद में टाली । अब के अपनी अट ही चरावहु जैहें हटकौ घाली ।—सूर (शब्द॰) ।

३. एक प्रकार का बाजा ।

४. अठन्नी । आधा रुपया । धेली ।—(दलाल) ।