सामग्री पर जाएँ

टिकली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टिकली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टिकिया या टिका]

१. छोटी टिकिया ।

२. पन्नी या काँच की बहुत छोटी बिंदी के आकार की टिकिया जिसे स्तियाँ श्रुंगार के लिये अपने माथे पर चिपकाती हैं । सितारा । चमकी ।

३. छोटा टीका । माथे पर पहनने की छोटी बेंदी ।

टिकली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तर्क हिं॰ तकला] सूत बटने की फिरकी । सूत कातने का एक औजार । विशेष—यह बाँस या लोहै की सलाई पर लगी हुई काठ की गोल टिकिया होती है जिसे नचाने या फिराने से उसमें लपेटा हुआ सूत ऐंठकर कड़ा होता जाता है ।