टिकिया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टिकिया ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वटिका]

१. गोल और चिपटा छोटा टुकड़ा । गोल और चिपटे आकार की छोटी वस्तु । चक्राकार छोटी मोटी वस्तु । जैसे, दवा की टिकिया, कुनैन की टिकिया ।

टिकिया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टीका]

१. माथा । ललाट ।

२. माथे पर लगी हुई बिंदी ।

३. ऊँगली में चूना, रंग या और कोई वस्तु पोतकर बनाई हुई खड़ी रेखा या चिह्न । विशेष—अनपढ़ लोग नित्य प्रति के लेन देन की वस्तु का लेखा रखने के लिये इस प्रकार के चिह्न प्राय: दीवार पर बनाते हैं ।