सामग्री पर जाएँ

टिक्का

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टिक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] मूँगफली के पौधे का एक रोग ।

टिक्का ^२ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टीका] [स्त्री॰ टिक्की]

१. टीका । तिलक । बिंदी ।

२. उँगली में रंग आदि लगाकर बनाया हुआ खड़ा चिह्म । विशेष—दे॰ 'टिककी' ।

३. सुध । स्मरण । याद ।

टिक्का साहब संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टीका(=तिलक) + अ॰ साहब] राजा का वह बड़ा लड़का जिसका यौवराज्याभिषेक होने को हो । युवराज ।—(पंजाब) ।