टिक्की
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]टिक्की ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टिकिया]
१. गोल और चिपटा छोटा टुकड़ा । टिकिया । मुहा॰—टिक्की जमना, बैठना या लगना = प्रयोजनसिद्धि का उपाय होना । युक्ति लड़ना । प्राप्ति आदि का डौल होना । गोटी जमना ।
२. अंगाकड़ी । बाटी । लिट्टी ।
टिक्की ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टीका] उँगली में रंग या और कोई वस्तु पोतकर बनाया हुआ गोल चिह्न । बिंदी ।
२. माथे पर की बिंदी । गोल टीका ।
३. ताश की बूटी । ताश में बना हुआ पान आदि का चिह्न ।
टिक्की ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] काली सरसों ।