टिटिहरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टिटिहरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ टिट्टिभ, हिं॰ टिटिह] पानी के किनारे रहनेवाली एक चिड़िया जिसका सिर लाल, गरदन सफेद, पर चितकबरे, पीठ खैरै रंग की, दुम मिलेजुले रंगो की और चोंच काली होती है । कुररी । विशेष—इसकी बोली कडुई होती है और सुनने में 'टीं टीं' की ध्वनि के समान जान पड़ती है । स्मृतियों में द्बिजातियों के लिये इसके मांसभक्षण का निषेध है । इस चिड़िया के सँबंध में ऐसा प्रवाद हे कि यह रात को इस भय से कि कहीं आकाश न टूट पड़े, उसे रोकने कि लिये दोनों पैर ऊपर करके चित सोती है ।