टिप

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टिप ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टीपना] साँप के काटने का एक प्रकार । साँप का ऐसा दंश जिसमें दाँत चुभ गए हों और विष रक्त में मिल गया हो ।

टिप ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] पुरस्कार के रूप में अल्प मात्रा में दिया जानेवाला द्रव्य । बख्शीश । विशेष—भोजनालय और होटलों आदि में बैरों तथा मोटर ड्राइवरों को दिया जानेवाला पुरस्कार 'टिप' कहा जाता है ।