सामग्री पर जाएँ

टिमटिमाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टिमटिमाना क्रि॰ अ॰ [सं॰ तिम (=ठंढा होना)]

१. (दीपक का) मंद मंद जलना । क्षीण प्रकाश देना । जैसे,—कोठरी में एक दीया टिमाटिमा रहा था ।

२. समान बँधी हुई लौ के साथ न जलना । बुझने पर हो होकर जलना । झिलमिलाना । जैसे,—दिपक टिमटिमा रहा है, बुझा चाहता है । मुहा॰—आँख टिमटिमाना = आँख को थोड़ा थोड़ा खोलकर फिर बंद कर लेना ।

२. मरने के निकट होना । कुछ ही घड़ी के लिये और जीना ।