सामग्री पर जाएँ

टीस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टीस ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] चुभती हुई पीड़ा । रह रहकर उठनेवाला दर्द । कसक । चकस । हूल । क्रि॰ प्र॰—होना । मुहा॰—टीस उठना = दर्द शुरू होना । रह रहकर पीड़ा होना । (घाव आदि का) टीस मारना = रह रहकर दर्द करना ।

टीस ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ स्टिच] किताब की सिलाई । जुजबंदी ।