सामग्री पर जाएँ

टूटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टूटा ^१ वि॰ [हिं॰ टूटना] [वि॰ स्त्री॰ टूटी]

१. टुकडे़ किया हुआ । भग्न । खंडित । यौ॰—टूटा फूटा = जीर्ण । निकम्मा । मुहा॰—टूटी फूटी जबान, बात या बोली = (१) असंबद्ध वाक्य । ऐसे वाक्य जो व्याकरण से शुद्ध और संबद्ध न हों । जैसे, टूटी फूटी अंग्रेजी । उ॰—क्या कहें हाले दिल गरीब जिगर । टूटी फूटी जबान है प्यारे ।— वि॰ भा॰ ।

२. अस्पष्ट वाक्य । उ॰—शीत, पित्त कफ कंठ निरोधे रसना टूटी फूटी बात ।—सूर (शब्द॰) । टूटी बाँह गले पड़ना = अपाहिज के निर्वाह का भार अपने ऊपर पड़ना । किसी संबंधी का खर्च अपने जिम्मे होना ।

२. दुबला । कमजोर । क्षीण । शिथिल ।

३. निर्धन । दरिद्र । दीन ।

टूटा फूटा वि॰ [हिं॰ टूटना + फूटना] बिगडा़ हुआ । जिसकी हालत बुरी हो गई हो । उ॰—आप भी उन्हीं टूटे फूटे नवाबों में हैं ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ १५९ ।