टेवा संज्ञा पुं॰ [सं॰ टिप्पन] १. जन्मपत्री । जन्कुंडली । २. लग्न- पत्र जिसमें विवाह की मिति, दिन, घडी़ आदि लिखी रहती है और जिसे लड़की के यहाँ से शकुन के साथ नाई ले जाकर लड़के के पिता को विवाह से १० या बारह दिन पहले देता है ।