टोटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टोटा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तुण्ड] १बाँस आदि का कटा हुआ टुकडा़ ।

२. मोमबत्ती का जलने से बचा हुआ टुकडा़ ।

३. कारतूस ।

४. एक प्रकर की आतशबाजी ।

टोटा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टूटना, टूटा]

१. घाटा । हानि । उ॰— लेन न देन दुकान न जागा । टोटा करज ताहि कस लागा ।— घट॰, पृ॰ २७५ । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—सहना मुहा॰—टोटा देना या भरना = नुकसान पूरा करना । घाटा पूरा करना । हरजाना देना ।

२. कमी । अभाव । जैसे,—यहाँ कागज का क्या टोटा है ! क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।